कर्फ़्यू में मज़दूरों को राशन न मिलने पर कॉमरेड सिंघा तहसीलदार व एसडीएम पर ख़ूब बरसे, धरने पर बैठे

शिमला टाइम

ठियोग के सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने आज एसडीएम शिमला के कार्यालय के बाहर धरना दे दिया। उनका प्रशासन पर आरोप है की शिमला में फंसे मज़दूरों को राशन मुहैया नही करवाया जा रहा है। शिमला में 20 से 25 हज़ार मज़दूर है जिनको खाना नही मिल रहा है। जबकि प्रशासन 1200 मज़दूरों की लिस्ट लेकर घूम रहा है। इस दौरान उनको एसडीएम ऑफिस के तहसीलदार के साथ कहासुनी भी हो गई।

एसडीएम शिमला को भी सिंघा ने खूब खरी खोटी सुनाई ओर एसडीएम पर खूब बरसे।सिंघा का आरोप है कि मज़दूरों को प्रशासन राशन नही दे पा रहा है। उनको हर दिन मज़दूरों के फोन आ रहे है। मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा जब तक शिमला के सभी मज़दूरों को राशन नही मिल जाता है तब तक वह यहां बैठे रहेंगे। मज़दूरों को यदि उचित खाना नही मिलेगा तो वह कारोना की चपेट में सीघ्र आएंगे क्योंकि अच्छा खाना न मिलने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाएगी। प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *