शिमला टाइम
कोरोना कर्फ्यु’ के बाद मजदूरों को राशन मुहैया न करवाने को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा को विपक्ष का भी साथ मिल गया है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री राकेश सिंघा से मिलने उपायुक्त कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने धरने पर बैठे राकेश सिंघा से मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन किया और सरकार को बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की नसीहत दी । मुकेश ने कहा कि शहर में मजदूरों को राशन न देने के आरोप विधायक राकेश सिंघा ने लगाए है।
उन्होंने कहा कि सरकार को राजनीतिक चश्मा पहनकर लोगो को राशन नही बाटना चाहिए बल्कि सभी को एक सम्मान रख कर राशन देना चाहिए ।
मुकेश ने कहा कि इस संकट की घडी में विपक्ष सरकार के साथ खडा है लेकिन सरकार उचित प्रबध नहीं कर रही है । सरकार पारदर्शी तरीके से काम करना चाहिए। ये राजनीतिक चश्मे से काम नहीं चलेगा। बीजेपी के लोग बोलेंगे तो हो राशन मिलेगा उसके बिना राशन नहीं दिया जाएगा। ऐसी व्यस्वथा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि माननीय विधायक जिन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे है प्रशासन को तरन्त उन्हें हल करना चाहिए और जो सूची मजदूरों की दी है उन्हें जल्द खाना मुहैया करवाना चाहिए।
बता दे शहर में मजदूरों को राशन मुहैया न करवाने को लेकर विधायक राकेश सिंघा धरने पर बैठ गए और आरोप लगाया है कि प्रशासन शहर में मजदूरों को राशन नही दे रहा है और उन्हें डराने धमकाने का काम कर रहा है।