शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी। इसके उपरांत चिकित्सीय जांच तथा सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नए भर्ती जवानों के लिए प्रशिक्षण शुरू करने की संभावित तिथि 4 जुलाई है और बड़ी संख्या में नई भर्तियों के कारण भर्ती प्रशिक्षण कोर्स एक साथ तीन केन्द्रों में संचालित किए जाएंगे। जिला कांगड़ा के पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह में सामान्य पुरूष और महिला प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
भूतपूर्व सैनिक के अन्तर्गत भर्ती प्रशिक्षुओं को जिला ऊना की प्रथम भारतीय आरक्षित वाहिनी बनगढ़ तथा चालक कैडर के अन्तर्गत भर्ती प्रशिक्षुओं को जिला हमीरपुर की चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी जंगलबैरी में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।यह सभी प्रशिक्षण केन्द्र अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और नए भर्ती प्रशिक्षुओं को यहां आधुनिक ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
