शिमला टाइम
कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और इसे भाजपा की बौखलाहट करार दिया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की नई टीम से परेशानी नहीं होनी चाहिए कांग्रेस पार्टी में जो बदलाव हुआ है उसमें प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया और उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। साथ में ही चुनाव प्रचार समिति की कमान सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपी गई है। इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री सीएलपी बने रहेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है । कांग्रेस आलाकमान ने एक संतुलित नई टीम तैयार की है और सभी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
वीओ: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जो संतुलन बनाया है। उससे भाजपा में बौखलाहट है जिस तरह से वह टिप्पणियां कर रहे ।उससे ये साफ जाहिर भी हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एकजुटता से चुनावी मैदान में उतरेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
वहीं नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस की नई टीम 5 मई को कार्यभार संभालेगी इसके लिए चौड़ा मैदान में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष से प्रतिभा सिंह चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता जनसभा में हिस्सा लेने पहुंचेगी इसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है।
