शिमला टाइम
हिमाचल की शीतकालीन विधानसभा तपोवन में खालीस्तानी झंडे लगाने के मामले की आम आदमी पार्टी ने निंदा की है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए है। आज शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता मे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आई डी भंडारी ने आरोप लगाया है कि बार- बार चेतावनी के बाद भी सरकार सतर्क नहीं है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आई डी भंडारी ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस तरह सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले लोगो की कोशिश रहती है कि विधानसभा भवन जैसे गरिमा से जुड़े स्थानों को निशाना बनाये और बार- बार चेतावनी के बाद भी सरकार सतर्क नहीं हुई है। जिसका फायदा ऐसे शरारती तत्व उठा रहे है। भंडारी ने कहा कि सरकार को गंभीरता से इस मामले की जांच करनी चाहिए और ऐसे कार्य करने वाले लोगो तक पहुंच कर उन्हे सजा सुनिश्चित करनी चाहिए। ताकि आम जनता मे शाति व सुरक्षा की भावना कायम रहे।









