सोनिया गांधी के बयान से बीजेपी नाराज़, बिंदल बोले-बयान निंदनीय

शिमला टाइम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि सोनिया गांधी का यह बयान कि भाजपा कम्यूनल वायरस फैला रही है, समाज के हित में नहीं है और इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने यह भारतीय समाज के ताने बाने के लिए पूरी तरह घातक है और स्वीकारयोग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कम्यूनल वायरस का प्रयोग करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी सदा ही धर्म, जाति, संप्रदाय के नाम पर वोट की राजनीति करती है। इसलिए उन्हें दूसरे दलों में यही सब दिखाई देता है।डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की (एनडीए) सरकार ने एक सिद्धांत रखा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास और उसी सिद्धांत पर पार्टी व सरकार काम करते हुए 130 करोड़ देशवासियों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न महामारी को जिस बेहतरीन तरीके से मोदी के नेतृत्व में भारत ने संभाला है विश्व भर में उसकी प्रशंसा हुई है। यूएनओ, डब्यल्यू एच ओ से लेकर दुनिया के राष्टाध्यक्षों ने मोदी के काम को सराहा है। कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन, मुददा विहिीन, विचार चिंतन विहीन दिखाई देती है। जब विश्व प्रशंसा कर रहा है तो कांग्रेस को खोट दिखाई दे रहा है।भाजपा के लिए देश पहले है पार्टी व व्यक्ति व परिवार सबसे अन्त में आता है। कांग्रेस के लिए व्यक्ति परिवार पहले आता है। कांग्रेस इस आपदा की घड़ी में भी केवल राजनीति ही कर रही है और गांधी परिवार का इतिहास इन्हीं सब घटनाओं से भरा पड़ा है।कांग्रेस पार्टी मीडिया की स्वतंत्रता पर भी हमला कर रही है जैसे आपात काल में प्रेस पर सेंसरशिप लगाया उसी प्रकार स्वतंत्र रूप से काम करने वाले पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना कांग्रेस की मीडिया व लोकतंत्र विरोधी मानसिकता का परिचायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *