शिमला टाइम
कोरोना को लेकर प्रदेश में सरकार ने कर्फ्यू लगाया है। ऐसे में काम काज ठप्प हो गया है और जरूरत मंदो को राशन देने के लिए समाज सेवी संस्थाए आगे आ रही है और गरीबो को राशन मुहैया करवा रही है। शुक्रवार को समाज सेवा ट्रस्ट ने शिमला नगर निगम के सफाई कर्मियों को राशन वितरित किया और इस संकट की घड़ी में योगदान के लिए आभार भी जताया। ट्रस्ट द्वारा मिडिल बाजार वार्ड के 25 सफाई कर्मियों को राशन मुहैया करवाया।
इस मौके पर पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों का शहर को इस संकट की घड़ी में स्वच्छ रखने में बहुत बड़ा योगदान है इन कर्मियों का जितना आभार जताया जाए कम है। सफाई कर्मियों को दो दिन पहले सम्मानित भी किया था और आज इन कर्मियों को समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा राशन दिया गया है।
वहीं समाज सेवा ट्रस्ट के शिमला के को-ऑर्डिनेटर आशीष भाटिया ने कहा कि कोरोना संकट के समय में मजदूर काम नही कर पा रहा है। इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाने के लिए ट्रस्ट ने अभियान शुरू किया गया है। आज सफाई कर्मियों को राशन दिया गया है और लोगो को भी राशन मुहैया करवाया जाएगा।











