डॉ. राकेेश पंडित केंद्रीय शासी बोर्ड के सदस्य मनोनीत


शिमला टाइम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (सीसीआईएम) को भंग कर दस सदस्यीय नए शासी बोर्ड (गवर्निंग बोर्ड) का गठन किया है। राष्ट्रपति द्वारा संशोधन बिल 2020 पेश करके विशेष अध्यादेश द्वारा भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद गठन किया है। जिसमें हिमालय प्रदेश के जाने माने आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. राकेश पंडित को शासी बोर्ड (गवर्निंग बोर्ड) का सदस्य नियुक्त किया है। जिला ऊना के गांव पंचायत रायपुर सहोडां के स्थाई निवासी डॉ. राकेश पंडित पहले सीसीआईएम के सदस्य भी रहे हैं। हिमालयी वनौषधियों में विशेष रुची एवं विशेष ज्ञान के चलते आरोग्य भारती वनौषधि प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे डॉ राकेश पंडित वर्तमान में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार में उपनिदेशक आयुर्वेद के पद से सेवानिवृत्त डॉ. पंडित प्रारंभ से ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। आयुर्वेद की विशिष्ट चिकित्सा पद्धतियों क्षार सूत्र, पंचकर्म, वनौषधि पहचान एवं प्रसार को बढ़ावा देने में डॉ. राकेश का विशेष योगदान रहा है। उधर, डॉ. राकेश पंडित के सीसीआईएम की केंद्रीय शासी बोर्ड में नियुक्त पर उनके पैतृक गांव रायपुर सहोड़ां में जश्न जैसा माहौल है।

लॉक डाउन के चलते ग्रामीणों ने डॉ. राकेश पंडित को फोन पर बधाई संदेश भेजे हैं। डॉ. राकेश पंडित के बड़े भाई राजेंद्र पंडित, जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़, ग्राम पंचायत की प्रधान पूजा सहोड़, उपप्रधान शाम कुमार, पूर्व प्रधान रोशन लाल, मंडल भाजपा के अध्यक्ष हरपाल सिंह गोगी, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रविंद्र सहोड़ समेत अन्य ग्रामीणों ने उनकी नियुक्त पर डॉ. पंडित को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पूर्व की तरह ही डॉ. राकेश पंडित अपने फर्ज और कर्तव्य को ईमानदारी से निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *