भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नहीं पहुंचा कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता, कार्यक्रमों में व्यस्तता बताई वजह

शिमला टाइम

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शनिवार को 31वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। देश भर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। सीएम जयराम ठाकुर ने सद्भावना चौक छोटा शिमला में उन्हें श्रद्धांजलि दी तो कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में श्रधांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेता नदारद दिखे। हवाला दिया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण हमीरपुर के बड़सर में पब्लिक मीटिंग में व्यस्त है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि कांग्रेस के आज कई बड़े कार्यक्रम है। हमीरपुर के बड़सर में पब्लिक मीटिंग है जिसमें बड़े नेता गए हैं। सभी की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं। कांग्रेस ने राजीव भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रधांजलि दी है। राजीव गांधी कम्प्यूटर क्रांति के जनक माने जाते हैं। जब वह कंप्यूटर को भारत मे लाने की बात करते थे तो कहा जाता था कि इससे लोगों के रोजगार चले जायेंगे। आज हर व्यक्ति के जेब मे मोबाइल है। पंचायती राज एक्ट 73 ओर 74 को लागू करने में उनका योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *