शिमला टाइम
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान पिछले पांच दिनों से आप चुनाव प्रभारी हिमाचल सत्येंद्र जैन को, हिरासत में रखने पर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। आप प्रवक्ता ने कहा कि आज भी ईडी ने केंद्र के इशारों पर,सत्येंद्र जैन के घर पर छापा मारा लेकिन,हर बार की तरह इस बार भी उनको कुछ हासिल नहीं हुआ। गौरव शर्मा ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। पिछले पांच दिनों से उनका इंटेरोगेशन किया जा रहा है। ईडी ने खुद अपने हलफनामे में लिखा है,सत्येंद्र जैन आरोपी नहीं,उनके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं,फिर भी पिछले पांच दिनों से वो हिरासत में हैं। यही नहीं राजनैतिक द्वेष के चलते,भाजपा अब उनके घरों पर भी छापा मारकर,बिना वजह उनके परिवार को परेशान करवा रही है। गौरव शर्मा ने कहा,भाजपा उन लोगों पर अपनी शक्ति का दुरूपयोग करती है, जो उनके खिलाफ आवाज उठाते हैं और बोलते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार से पूछा कि आखिर, आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर इस तरह की कार्रवाई कर क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने कहा,दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, व हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येन्द्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद,मोदी व भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जैन समुदाय में भी भारी रोष है। आज देश भर में जैन समुदाय के लोग केंद्र की भाजपा सरकार से पूछ रहा है कि, आखिर बीते 5 दिनों से सत्येन्द्र जैन को क्यों गिरफ्तार किया गया है। आखिर क्यों उनके परिवार को केंद्र की कठपुतली, जांच एजेंसियों द्वारा टॉर्चर किया जा रहा है। क्यों एक 8 साल पुराने मामले में झूठे केस बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।