शिमला टाइम
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से आज तीसरे दिन भी पूछताछ हुई। कांग्रेस लगातार इसका जमकर विरोध कर रही है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है । देश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही है। राजधानी शिमला में कांग्रेस कल इसके विरोध में धरना करेगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि राहुल गाँधी को बेवजह परेशान किया जा रहा है। ईडी व सीबीआई बीजेपी सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रही है। देश में मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कांग्रेस बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। कल पूरे देश के साथ प्रदेश में जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्त्ता प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुराने मामले को बीजेपी सरकार बेवजह तूल देकर देश के जवळन्त मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी इन हथकंडो से डरने वाले नहीं है। इसका मुहंतोड़ जवाब कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को देगी।










