शिमला टाइम
प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली का आज निधन हो गया। उनकी असामयिक मृत्यु की खबर अत्यंत पीड़ादायक है।
सीएम जयराम ठाकुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा कि बबली हमें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए।
पार्टी के लिए यह अपूरणीय क्षति है, उनकी कमी हमेशा खलेगी।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकग्रस्त परिवारजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।
एक ईमानदार एवं कर्मठ नेता के तौर पर उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार राकेश बबली आज आनी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसके बाद दोपहर को रामपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक करने के बाद किन्नौर प्रवास पर निकल गए। इस बीच चौरा के समीप ही गाड़ी में उनका निधन हो गया। हालांकि इससे ठीक पहले वॉल राइटिंग कर रहे बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं से गाड़ी से उतर कर मिले फ़ोटो भी खिंचवाएं। जिसके बाद गाड़ी में बैठ कर आगे चल पड़े। उनके साथ बैठे बीजेपी नेता का कहना है कि पहले लगा थकान की वजह से शायद उनकी आंख लग गई लेकिन थोड़ी देर बाद जब कुछ आभास हुआ तो गाड़ी रोक कर देखा तो उनकी सांसे थम चुकी थी, वह इस दुनिया को छोड़ चुके थे।
उनके आकस्मिक निधन से प्रदेश में शोक की लहर है।









