MLA राकेश सिंघा को महंगा पड़ा चक्का जाम करना, एंबुलेंस में बुजुर्ग की मौत के बाद FIR दर्ज

शिमला टाइम

ठियोग में पानी की समस्या को लेकर चक्का जाम कर रहे विधायक राकेश सिंघा की चिंताएं बढ़ने वाली हैं। लोगों के साथ चक्का जाम पर बैठे राकेश सिंघा पर FIR दर्ज करवाई गई है। ठियोग के विधायक पानी की कमी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे- 5 पर लंबा जाम लग गया। जाम में आईजीएमसी से डिस्चार्ज होकर घर वापस जा रहा एक मरीज भी जाम में फंस गया। इस दौरान एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई।

थाना ठियोग में सुरेश कुमार नाम के शख्स ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि वह अपने ससुर को IGMC से डिस्चार्ज कर घर ले जा रहे थे। जब वह फागू पहुंचे, तो वहां ट्रैफिक जाम था. जाम में फंसने से ससुर की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद वह फौरन किसी तरह पैदल ही सिविल अस्पताल में चेक करवाया, लेकिन वहां एमओ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि व्यक्ति की मौत माकपा विधायक राकेश सिंघा की ओर से NH-5 बंद होने की वजह से हुआ है। फिलहाल पुलिस ने धारा 341, 143, 304 A आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिमला पुलिस के डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि थाना ठियोग में चक्का जाम के दौरान एक व्यक्ति की मौत की शिकायत दर्ज की गई है। इस FIR में विधायक राकेश सिंघा का को भी नामजद किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *