शिमला टाइम
कुल्लू के सैंज में दुःखद हादसा हुआ है। निजी बस के दुर्घटना ग्रस्त होने से स्कूली बच्चों सहित कई की मौत की खबर है । अब तक 11 शव निकाले गए है। जबकि 4 घायल है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बस में स्कूली बच्चों सहित रोजमर्रा के काम से कई लोग सुबह बस में सवार हुए थे। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था और काल का ग्रास बन गए।


