शिमला टाइम
शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज गत रात्रि पूर्व मुख्यमंत्री के निवासहौली लौज के पास सर्वेंट क्वार्टर में लगी आग में प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का अधिकारियों को आदेश दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तुरंत सहायता राशि प्रदान की गई है तथा अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेजने के आदेश दिए हैं। ताकि उन्हें और अधिक सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि होली लॉज के सर्वेंट क्वार्टर में लगी इस आग में 7 परिवार प्रभावित हुए हैं व एक महिला आग में झुलस गई थी।इसके उपरांत उन्होंने होलिलोज में पूर्व मुख्यमंत्री का कुशलक्षेम भी जाना।









