हमीरपुर, शिमला टाइम
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, मंत्री वीरेंदर कंवर, बिक्रम ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, विधायकगण राजिंदर गर्ग, सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल, नरेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, बलबीर चौधरी, राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, संजीव कटवाल, पूर्व विधायक, निगम व बोर्डों के उपाध्यक्ष समेत ज़िला व मण्डल अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक का संचालन करते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी व प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने पार्टी द्वारा संचालित पांच करणीय कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पदाधिकारियों को आह्वान किया कि इस वैश्विक महामारी में खुद की सम्भाल करते हुए कार्यकर्ताओं को मानवता के भाव से सेवा कार्यों के क्रम को निरंतरता से आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने पार्टी के सेवा कार्यों को अन्तिम व ज़रूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की। इस बैठक में केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियां कोरोना महामारी के चलते अनुकूल नहीं हैं और आने वाले लम्बे समय तक सीमित दायरे में रहकर ही पार्टी के काम को बढ़ाना होगा। उन्होंने इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार प्रस्ताव को सर्वसम्मत से पारित करने की गुजारिश की। जिसे उपस्थित सभी पदाधिकारियों के ध्वनिमत से पारित किया। अनुराग ठाकुर ने महामारी के व्यापक असर को खत्म करने के लिए देश में लॉकडाउन-2 की समाप्ति पर बताया कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को सोशल डिस्टेसिंग के नियम “दो गज की दूरी, बेहद ज़रूरी” को अपनाने को कहा था जिसका परिणाम है कि लोगों की जान को बचाया जा सका गया। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों को लॉकडाउन-3 में लोगों को सजग रहने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 1.70 लाख करोड़ के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की जानकारी को विस्तृत रूप में सांझा किया।
उन्होंने बताया इस पैकेज के माध्यम से प्रदेश के किसान-बागवान, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग कल्याण, महिला, जनधन कल्याण, उज्ज्वला योजना, श्रमिक कल्याण के लाभार्थियों को डीबीटी योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने जयराम सरकार के माध्यम से लाभ देना शुरू कर दिया है। अनुराग ने बताया मोदी सरकार “कोई भूखा न रहे” इस ध्येय वाक्य की पूर्ति के लिए इस पैकेज के तहत देशभर में 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि आरबीआई ने मोदी सरकार के निर्देश पर देश के छोटे, मझोले व मध्यम वर्गीय व्यापारियों व उद्योगपतियों को राहत देने के लिए एक लाख करोड़ की ओर नकदी का प्रवाह बैंकों में बढ़ाया है ताकि देश सहित प्रदेश के सभी उद्यमियों को इस विषम आर्थिक स्थिति में इस नकदी का लाभ मिल सके। वहीं इस वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में प्रो धूमल ने बाहर से प्रदेश में लौट रहे लोगों को अपील की कि वे प्रदेश सरकार को सहयोग करते हुए अपनी ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ज़िला प्रशासन से सांझी करें। वित्तराज्य मंत्री अनुराग ने आशा व्यक्त की मोदी सरकार के सकारात्मक प्रयासों के चलते देश जल्द कोरोना मुक्त होगा और पुनः आर्थिक-सामाजिक विकास पथ पर आगे बढ़ेगा।









