शिमला टाइम
युवा कांग्रेस शिमला ग्रामीण के जठियादेवी और दाड़गी जोन की बैठक राजीव भवन शिमला में युवा कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें दोनों जोन की कार्यकारिणी का निर्माण किया गया। जिसमें राहुल कंवर को दाड़गी जोन का अध्यक्ष और अमित ठाकुर को जाठिया देवी जोन का अध्यक्ष बनाया गया है। युवा कांग्रेस द्वारा चलाए गए कार्यक्रम “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” के तहत हर बूथ पर युवा कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन हुआ । बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई साथ ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये संकल्प लिया की वह अपने बूथ पर कांग्रेस पार्टी को बढ़त दिलाएंगे। इस अवसर पर शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस के प्रभारी प्रतीक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव आशीष वर्मा ,दुष्यंत शर्मा , योगेश्वांत , सचिव शिवम शर्मा जोन अध्यक्ष दादगी राहुल कंवर जोन अध्यक्ष अमित ठाकुर वह अन्य उपस्थित रहे ।











