शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिलासपुर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी व सचिव से पत्र लिख कर माँग की है कि बोर्ड द्वारा 6 सितंबर 2022 से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा में बदलाव होना चाहिए । हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, महासचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, राज्य उपाध्यक्ष जगदीश कौंडल,राज्य प्रेस सचिव बलवंत ठाकुर, राज्य वेब सचिव सुशील चंदेल, राज्य संयुक्त सचिव विकास चौहान, ज़िला संयुक्त सचिव बाबू राम ठाकुर, रवि कांत, जगदीप ठाकुर, विजय शर्मा, अमित कौशल, राजेंद्र चंदेल, अश्वनी राणा, सुरेश कुमार, शांति स्वरूप, सुरेंद्र धिमान, यशपाल, अरविंद अत्री, सतीश, सुरेंद्र, राज कुमार, पवन ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त वार्ता में कहा कि इस समय प्रैक्टिकल परीक्षा लेना विद्यार्थियों के हित में नहीं है। इस साल नये सत्र की शुरुआत मई से हुई है। मई से लेकर अब तक विद्यार्थियों को मानसून ब्रेक, खेल गतिविधियां, युवा संसद गतिविधियों में हिस्सा लेने के कारण बहुत कम कार्यदिवस मिले है। जिसके कारण फर्स्ट टर्म का सिलेबस खत्म करने मे मुश्किल आ रही है। विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल करने के लिए पूरा समय नहीं मिल पाया है बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल नोट बुक्स भी कुछ समय पहले ही उपलब्ध करवाई गई है । बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा तक प्रवेश लेने की तिथि 20अगस्त 2022तक बढ़ाई गई और 25अगस्त 2022तक रजिस्ट्रेशन का कार्य चला था। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस समय प्रैक्टिकल परीक्षा लेना बिलकुल भी उचित नहीं है। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिलासपुर स्कूल शिक्षा बोर्ड से मांग करता है कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन या तो वार्षिक तौर पर मार्च माह में किया जाए या फिर फर्स्ट टर्म परीक्षा के बाद किया जाए।
