शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मी व मीडिया कर्मी काम कर रहे है। ऐसे में किसान ही सब लोगों के लिए अन्नदाता बने हुए हैं। कोरोना महामारी के कारण उनको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह समय खेतों में सब्जियों के सीजन लगाने का भी है जिस पर यहाँ के किसानों की आर्थिकी टिकी है। इस समय अगर उनको बीज और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाए तो आगे आने वाली मंदी और बेरोजगारी के बीच कम से कम खाद्यान्न संकट खड़ा नही होगा। ऐसे में कृषि विभाग उनकी मदद करने के लिए कई प्रयास कर रहा है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए कृषि प्रसार अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के सभी कृषि प्रसार अधिकारी किसान भाइयों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़े है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी कृषि विक्रय केंद्रों में किसान भाइयों को इस सीजन की सारी जरूरतों का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसमे सभी प्रकार के बीज और दवाइयों शामिल है।
उनका कहना था कि कृषि विक्रय केंद्र नालागढ़ हाउस मशोबरा में किसानों के लिए बीज और दवाइयां उपलब्ध करवाई गई है जिससे स्थानीय किसानों को आने वाले समय में कोई समस्या ना हो। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।
“कोरोना महामारी के दौर में सभी कृषि प्रसार अधिकारी किसानों के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर खड़े हैं। किसानों को यदि बीज और दवाइयों की आवश्यकता है तो वह मशोबरा कृषि प्रसार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।”
नवीन कुमार- 9857262072, कृषि प्रसार अधिकारी
कृषि विक्रय केद्र नालागढ़ हाउस मशोबरा शिमला।