सत्यदेव शर्मा, शिमला टाइम ऊना
बीएमओ कार्यालय बसदेहड़ा तथा सब सेंटर चरतगढ़ के तहत आती करीब आधा दर्जन आशा वर्कर्स को कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। जिला परिषद वार्ड रायपुर सहोड़ा से पार्षद एवं सहकार भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पकंज सहोड़ ने इन आशा वर्कर्स को सम्मानित करते हुए पुष्प वर्षा की। कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रामीण स्तर पर काम करने वाली इन आशा वर्कर्स ने कोरोना वायरस के चलते बेहतरीन कार्य किया है। सम्मानित होने वाली आशा वर्कर्स में सोनू, मनोरमा, सुनीता, सलोचना, समीता शर्मा, किरण बाला, पूनम कुमारी, सर्वजीत कौर शामिल हैं।
पंकज सहोड़ ने समस्त ग्राम पंचायत प्रधानों से अपने-अपने गांव में आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को सम्मानित करने की अपील की। इस अवसर पर राजिंदर प्रशाद, अमर चंद, पंडित राम, कमल देव, रामदास मली, सुशील कुमार, मनोज कुमार, राजन कुमार, अभी शर्मा, रोशन लाल, चंद्रशेखर सहोड़, शरद सहोड़, मनु सहोड़ आदि उपस्थित थे।