विक्रमादित्य हमें न सिखाएं, सीएम जयराम ने पूछा- टुकड़ों में बंटी कांग्रेस का नेता कौन?

युवक की मौत को लेकर बरती गई लापरवाही पर मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी

शिमला टाइम

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बिलासपुर 26 वर्षीय युवक की मौत को लेकर बरती गई लापरवाही पर मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए है। स्वास्थ्य विभाग इस पर अलग से जांच करेगा कि कहां कमियां रही। मीडिया के सामने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता सहित सभी नेताओं को कारोना काल मे राजनीति न करने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता उनको अलग से पत्र लिखते है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर अलग से पत्र लिखते है। जिससे पता चलता है कि कांग्रेस कितनी एकजुट है। कांग्रेस बताए उनका नेता कौन है,? यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य फेसबुक लाइव कर सरकार पर सवाल उठा रहे है तो उनके पिता के मुख्यमंत्री रहते ऐसी आपदा कभी न आई इसलिए हमें न सिखाएं। हिमाचल सरकार ने कारोना पर पंजाब व राजस्थान से बढ़िया काम किया है। हिमाचल ग्रुप टैस्टिंग के बारे में भी सोच रहा है। हिमाचल प्रदेश में 25 हज़ार पीपीई किट है। 2500 पॉजिटिव को एक साथ रखने के लिए अस्पताल में बिस्तर मौजूद है। 17 मई के बाद प्रदेश के भीतर बसों को चलाने पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *