रिज मैदान पर रक्तदान शिविर, त्रिलोक जम्वाल ने किया शुभारंभ

शिमला टाइम

कोरोना संक्रमण के चलते जहा करोबार पर असर पड़ रहा है। वही अस्पतालों में रक्त की काफी कमी चल रही है । रक्त की कमी को दूर करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को शिमला के ऐहतिहासिक रिज मैदान पर मेरा शिमला मेरा अभिमान संस्था के तहत नगर निगम के तीन पार्षदो संजीव ठाकुर, कुसुम सदरेट , सुनील धर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

त्रिलोक जमवाल ने कहा कि कोरोना के चलते जहा आमजन पर प्रभाव पड़ा है वही अस्पतालों में रक्त की काफी कमी चल रही है । जिसके चलते ऑपरेशन भी नही हो रहे है । इस संकट की घड़ी में लोगो को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए ताकि अस्पतालों में रक्त की कमी से जूझना न पड़े । उन्होंने कहा कि हालांकि संस्थाए आगे आ रही है और रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहे है । लोगो को इन शिविरों में रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर अस्पतालों में रक्त मिल सके ।


वहीं नगर निगम की पूर्व महापौर व पार्षद कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर के अस्पतालों में इन दिनों रक्त की कमी चल रही है जिसको देखते हुए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे काफी लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे है । खास कर युवा जोकि पहली बार रक्तदान कर रहे है । उन्होंने कहा कि जल्द ही दोबारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बता दे आइजीएमसी में इन दिनों रक्त की काफी कमी चल रही है । जिससे ऑपरेशन भी प्रभावित हो रहे है । ऐसे में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *