शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पांचवें दिन आज शिमला ग्रामीण व शिमला शहरी के अलावा कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए दिवाली की छुट्टियों से पहले आज सुबह से शाम तक उपायुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ जमावड़ा लगा रहा। शिमला ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी रवि मेहता अपने समर्थकों के साथ चौड़ा मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक ढ़ोल नगाड़ो के साथ पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। रवि मेहता की कांग्रेस के वर्तमान विधायक विक्रमादित्य से टक्कर होगी
रवि मेहता ने कहा कि वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है लेकिन जनता ने बदलाव का मन बना लिया हैं। बीजेपी की सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास कार्य करवाये जाएंगे। प्रदेश में दोबारा जयराम ठाकुर के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने के बाद शिमला ग्रामीण में हर क्षेत्र में विकास करवाएगी।

वहीं शिमला शहरी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश जनारथा ने नामांकन भरा। जनारथा भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोअर बाजार से होते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर स्मार्ट सिटी के पैसों को सही जगह इस्तेमाल किया जाएगा। शहर की जनता अगर बदलाव चाहती है तो अवश्य उन्हें जीताकर विधानसभा भेजेगी। उन्होंने कहा की हर चुनाव चुनौती पूर्ण होता हैं। कभी भी किसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। संजय सूद से उनका मुकाबला होगा। बीजेपी ने अपने विज़न के साथ काम किया है कांग्रेस नए विज़न के साथ शहर के विकास के लिए काम करेंगी।










