शिमला टाइम
शांत हिमाचल में कोरोना का कहर वीरवार को भी देखने को मिला जब सारे रिकॉर्ड टूट गए और धड़ाधड़ कोरोना पॉजिटिव सामने आते रहे। एक ही दिन में 42 मामले आने से समूचे प्रदेश में दहशत का माहौल रहा। सर्वाधिक 31 मामले एक ही जिला हमीरपुर में सामने आए। वहीं जिला कांगड़ा में 6 और सोलन जिला में 5 मामले सामने आए। इनमे ज्यादातर वही लोग हैं जो महराष्ट्र गोआ से ट्रेन से पहुंचे थे।
हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव के कुल मामलों की संख्या 152 पहुंच गई है जिनमें 94 मामले सक्रिय हैं। अब तक 55 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं।
उधर इतने अधिक मामले आने से चिंतित मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अब जो भी बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटेंगे उनके टेस्ट होंगे फिर घर जाने की अनुमति मिलेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
2020-05-21