सीएम के प्रधान सचिव रहे संजय कुंडू बने हिमाचल पुलिस महानिदेशक, संभाला पदभार

शिमला टाइम

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे संजय कुंडू हिमाचल के नए डीजीपी बन गए है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे संजय कुंडू का डीजीपी बनना तय माना जा रहा था। आज पुलिस मुख्यालय में संजय कुंडू को मरडी ने डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया है।

एक तरफ़ एसआर मरडी ने संजय कुंडू को बधाई दी ओर कहा कि कुंडू डीजीपी के रूप में बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। वहीं संजय कुंडू ने कहा कि कारोना संकट के बीच पुलिस ने बेहतर काम किया है उम्मीद है कि आगे भी पुलिस बेहतर काम करेगी। हिमाचल में 20 हज़ार पुलिस कर्मी है। अपराध से निबटने के लिए सभी सहयोग करेंगे। क़ानून व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे। सरकार का मार्गदर्शन मिलेगा आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *