शिमला टाइम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। हिमाचल सरकार में अभी कैबिनेट विस्तार होने को है। ऐसे में यह बैठक अहम मानी जा रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष से कैबिनेट विस्तार को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है।

जबकि आज दोपहर को प्रभारी राजीव शुक्ला ने सीएम, डिप्टी सीएम सहित सभी विधायकों को लंच रखा था जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

उधर, दिल्ली में बैठक के बाद आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जयपुर जाएंगे और सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे । सीएम कल सभी विधायकों के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।










