सीमेंट प्लांट मामला- कंपनी ने सिर्फ शेयर खरीदें है, लोगों के हितों को नहीं खरीदा, अवस्थी बोले- सभी ट्रांसपोर्टर्स रहें एकजुट, की जाएगी कर्मियों के रोजगार की रक्षा, सरकार दिलाएगी न्याय

शिमला टाइम

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने अंबुजा सीमेंट प्लांट को अदानी कंपनी ने अनिश्चितकाल के लिए बंद करने पर आपत्ति जाहिर कर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष इस मुद्दे को रखा है। जिस पर मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा प्रशासन को आदेश दिए है कि कंपनी से बात कर मामले का हल निकाले ।

आज विधायक अर्की संजय अवस्थी प्रदेश मुख्यमंत्री सहित दिल्ली गए हैं और अदानी कंपनी द्वारा बुधवार रात को परिवहन सभाओं को किराया कम करने के लिए पत्र लिखा है और कंपनी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश दिए है। जिस पर संजय अवस्थी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया है ।
अवस्थी ने कहा है कि अगर कम्पनी 1992 के समझौते अनुसार नहीं चलती और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को प्रताड़ित करने से बाज न आए तो प्रदेश सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करके कंपनी के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेने के लिए बाध्य है । उन्होंने कहा कि कंपनी ने सिर्फ शेयर खरीदें है मगर लोगों के हितों को नहीं खरीदा है प्रदेश सरकार जनता की सरकार है और उनके हितों की रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व है। अवस्थी ने सभी ट्रांसपोर्टरों को एकजुट रहने को कहा है और पूर्ण आश्वासन दिया है की प्रदेश सरकार स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के साथ खड़ी है । स्थानीय कर्मचारियों के रोजगार की रक्षा और उनको न्याय दिलाने का काम प्रदेश सरकार करेगी ।
प्रशासन को आदेश दिए जा चुके है और प्रशासन इस मुद्दे को हल करने का पूरा प्रयास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *