शिमला टाइम
मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला की आठवीं कक्षा की छात्रा एरिका शर्मा ने माइंड स्पार्क ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला मे प्रथम स्थान हासिल किया है। इस छात्रा को इनाम के तौर पर एक टेबलेट और 15000 की स्टेशनरी किट प्रदान की।
इस मौके पर विद्यालय की ओर से छात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यकारी प्रधनाचार्य नरेश ठाकुर ने प्रार्थना सभा में छात्रा को सम्मानित किया। इस मौके पर माइंड स्पार्क के प्रभारी देवेंद्र (कला अध्यापक ), कक्षा प्रभारी पाल शर्मा( शास्त्री) ,डॉ प्रेम ( प्रवक्ता भूगोल ) मौजूद रहे और इस छात्रा को भविष्य में इस प्रकार की उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आह्वान किया तथा बधाई दी।
