स्वास्थ्य नहीं घोटाला विभाग- कांग्रेस विधायक दल ने CM जयराम से मांगा इस्तीफा

शिमला टाइम

कारोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित कांग्रेस के अधिकतर विधायक मौजूद रहे। बैठक में एकमत होकर ये फ़ैसला लिया गया है की स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री से सीधा इस्तीफ़े की मांग की जाए। मामले की सिटींग जज से जांच व कोविड फण्ड पर स्वेत पत्र जारी करने की मांग की जाएगी। कांग्रेस जमीन स्तर पर इसको लेकर अन्दोलन खड़ा करेगी।

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग घोटाला विभाग बनकर रह गया है। कारोना जैसी वैश्विक त्रासदी में भी सेनेटाइजर घोटाला हो जाता है, पीपीई किट घोटाला ओर अब वेंटिलेटर ख़रीद घोटाला हो गया। इसकी जिम्मेदारी सीधा स्वास्थ्य मंत्री के नाते मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की बनती है इसलिए मुख्यमंत्री को भी बिंदल को तर्ज पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देना चाहिए। सरकार कोविड फण्ड को लेकर स्वेतपत्र जारी करे क्योंकि कोविड फण्ड में प्रदेश के हर वर्ग ने अपना योगदान दिया है।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा वह इस दौरान बीमार चल रहे थे लेकिन जिस तरह की शिकायतें मिल रही है। सरकार इसकी जाँच करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *