शिमला टाइम
शिमला में रविवार को दुकानें 11 बजे बंद करने के निर्णय का संजौली के व्यापारियों ने विरोध किया है। सब्जी, दूध बिक्रेता व अन्य छोटे कारोबारी रविवार को भी सुबह 6 से शाम 7 बजे तक दुकाने खोलने की मांग कर रहे है। जबकि प्रशासन के 11 बजे दुकाने बंद करने के फैसले के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता व सब्जी विक्रेता रवि कुमार दलित रविवार को संजौली शमशान घाट पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि रविवार को चंद घंटे ही दुकान खोलने के निर्णय से कारोबारियों को नुकसान हो रहा है। उनकी रोजमर्रा की चीजें दोपहर बाद बिकती थी और अब दूध,पनीर और ब्रेड खराब होने का डर है, जिससे उनको नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कारोबारी अब तक सरकार व प्रशासन के सभी निर्देश मानते आए हैं। इस बार प्रशासन भी कारोबारियों की मांग को पूरा करते हुए रविवार को भी सामान बेचने के लिए अन्य दिनों की भांति समय निर्धारित करें। उन्होंने प्रशासन को दो टूक कहा है कि अगले रविवार को भी अगर यथास्थिति कायम रखी गई तो फिर से अनशन पर बैठेंगे।










