शिमला टाइम
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला द्वारा मार्च, 2020 में आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। इस परीक्षा में 104323 नियमित विद्यार्थियों ने भाग लिया और 68.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए छात्राओं को भी बधाई दी है और कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले 37 विद्यार्थियों में 23 छात्राएं शामिल हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं, उन्हें हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है और वे भविष्य में और कड़ी मेहनत व समर्पण के साथ मेहनत करें ताकि अगली बार उनका प्रदर्शन शानदार रहे।

उधर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।
उन्होंने शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. एस.के. सोनी तथा उनकी पूरी टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम द्वारा हिमाचल प्रदेश में रिकाॅर्ड समय में पूरे पेपर लेने के बाद परिणाम घोषित किया।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष दसवीं का परिणाम 68 प्रतिशत से अधिक रहा है। उन्होंने बताया कि 37 विद्यार्थी प्रथम 10 स्थानों पर रहे, जिसमें से 23 छात्राएं जबकि 14 छात्र शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की नारी शक्ति प्रवीणता व दृढ़ता के साथ आगे बढ़ रही है। उनके उज्जवल भविष्य की उन्होंने कामना की।