शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और रामपुर से विधायक नंदलाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। विधायक ने कहा है कि करोना जैसी महामारी में स्वास्थ्य विभाग में घोटाला होना प्रदेश के लोगों को शर्मसार करने वाला है स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट को लेकर लेनदेन के मामले का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिससे भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति की असलियत लोगों के सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस वक्त मुख्यमंत्री खुद स्वास्थ्य विभाग के मुखिया हैं इसलिए मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस लगातार इसकी मांग कर रही है क्योंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है जो कहीं ना कहीं बताता है कि स्वास्थ्य विभाग में कुछ न कुछ गड़बड़ हुआ है। कांग्रेस मामले को लेकर विजिलेंस की जांच से खुश नहीं है क्योंकि होम डिपार्टमेंट भी मुख्यमंत्री के पास है इसलिए जांच प्रभावित हो सकती है। इसलिए मामले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज से होनी चाहिए।
