कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद DGP संजय कुंडू क्वारंटीन, PHQ से DGP समेत लिए 28 सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव

शिमला टाइम

कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी क्वांरटीन हो गए हैं। इसके पीछे वजह एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना बताया जा रहा है। ख़बर है कि 1 सप्ताह पहले वे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे जिसके चलते वे क्वारंटीन हैं। हालांकि अभी तक उनमें किसी भी प्रकार के कोई लक्षण या बुख़ार नहीं है लेकिन ऐहतियातन वे क्वारंटीन का पालन कर रहे हैं।
बता दे कि बीती 30 मई को ही कुंडू ने डीजीपी का पदभार संभाला है और 1 जून को एक व्यक्ति उन्हें बधाई देने आया था जो दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति ने बधाई के तौर पर मिठाई भी दी थी। फिलहाल ऐहतियात बरतते हुए पुलिस हेडक्वार्टर सील कर दिया है और सेनेटाइज किया जा रहा है। डीजीपी कुंडू ने अपना कोरोना टेस्ट करवा लिया है जिसकी रिपोर्ट देर शाम नेगेटिव आई है।

पुलिस मुख्यालय से डीजीपी संजय कुंडु समेत 28 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *