मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय जुखाला के ट्रैवल व टूरिज्म के छात्रों ने किया आईएचएम में शैक्षणिक भ्रमण

शिमला टाइम

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के ट्रैवल और टूरिज्म कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने आईएचएम (इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट) हमीरपुर में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया।
मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला के प्रधानाचार्य दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के 65 छात्रों और 25 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने आईएचम (इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट) में कार्यान्वित प्रयोगशालाओं में जैसे कि फ्रंट ऑफिस विभाग, हाउसकीपिंग विभाग, फूड एंड बेवरेज सर्विस विभाग और फूड प्रोडक्शन विभाग और इस कोर्स मैं भविष्य में नौकरी प्राप्त करने के सुझावों के बारे में जानकारी हासिल की।
इस मौके पर विद्यालय की व्यवसायिक अध्यापक परमानन्द शर्मा और सुमित शर्मा मौजूद रहे।
इस विद्यालय के छात्र इस व्यवसायिक कोर्स में जो शिक्षा और गुणवत्ता जो पर्यटन के क्षेत्र में दी जाती है इसके बारे में नवमी से ही अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं और बारहवीं तक विभिन्न तरह के प्रशिक्षण लेते हुए पर्यटन एवं अतिथि सत्कार की बारीकियां सीखते हैं और परमानंद ने बताया कि इस कोर्स को करते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न गेस्ट लेक्चर के द्वारा टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र से जुड़े लोगों से मिलाया जाता है और इन क्षेत्रों में जो नए तौर तरीकों के बारे में जो इस पर्यटन एवं अतिथि सत्कार के विभाग में कुछ भी अपग्रेडेशन के बारे में बताया जाता है।
व्यवसायिक अध्यापक परमानंद शर्मा ने आईएचएम (इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट) के एचओडी (हेड ऑफ द डिपार्टमेंट) पुनीत बंटा को 1 दिन के व्यवसायिक भ्रमण की अनुमति देने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *