पीटीए, पैरा, पैट मामले व प्रधानाचार्य की पदोन्नति बारे सचिव शिक्षा से मिला अध्यापक संघ : चौहान

शिमला टाइम

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ एवम अनुबंध शिक्षक संघ (P T A) का शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में मिला जिसमे संघ के सरंक्षक विजय गोस्वामी व अनुबंध शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बोविल ठाकुर एवम यशवंत कंवर, नवीन मेहता, पंकज सांजटा, कुशल सुनेल पंकज शर्मा उपस्थित रहे। सचिव शिक्षा के साथ हुई वार्ता के दौरान निदेशक उच्च शिक्षा भी मौजूद थे।शिष्टमंडल विशेष सचिव शिक्षा राखिल कहलो व अन्य संबंधित अधिकारियों से भी मिला । संघ के शिष्टमंडल ने पीटीए, पैरा व पैट के नियमितीकरण में हो रहे विलंब पर विभाग का ध्यान आकर्षित करते मांग की कि PTA शिक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट पालिसी के अनुसार 3 वर्ष पूरा होने की अवधि यानी 1 अप्रैल 2018 से अविलंब नियमित किया जाए। क्योंकि सर्वोच्च न्यायायल के फैसला आये हुए अब 2 महीने का समय हो चुका है। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि जिस पर शिक्षा सचिव ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि दोनों निदेशको से प्रपोजल आ गई है और शीघ्र ही आगामी कार्यवाही कर विधि विभाग व वित्त विभाग को मामला प्रेषित किया जाएगा ताकि इसे शीघ्र ही कैबिनेट में लगाया जा सके ।


संघ की मांग है कि पैरा अध्यापको को 2014 में नियमित किया गया था और अब इन leftout पैरा अध्यापको को भी 2014 से ही नियमितीकरण का लाभ दिया जाए।
साथ ही संघ ने पैट अध्यापको को भी 17 साल का सेवाकाल पूरा करने के उपरांत तदर्थ, टेन्योर, कॉन्ट्रैक्ट व ग्राम विद्या उपासक की तर्ज पर 2014 से ही नियमित कर सभी लाभ दिए जाएं।
साथ ही संघ के शिष्टमंडल ने प्रधानाचार्य के लगभग 400 खाली पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग भी की , जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो ।
शिष्टमंडल ने कहा कि अब तो उच्च न्यायालय ने भी पदोन्नति पर लगी रोक हटा कर पदोन्नति करने को कहा है।जिस पर सचिव शिक्षा ने जल्दी करने का आश्वासन दिया और संघ ने बाकी सभी शिक्षक वर्गो की पदोन्नति करने का भी आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *