प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए है 24 रेंजर ,शीघ्र ही दूसरे बैच की तैयारी
शिमला टाइम, सुन्दरनगर
प्रदेश भर में कोविड-19 के मद्देनजर जहां लॉक डाऊन के बाद अनलॉक 1 में भी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान बन्द है। वहीं सुन्दरनगर के करनोडी स्थित वन प्रशिक्षण संस्थान में रेंजर के एक बैच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए है। हालांकि यहां पर अन्य सभी प्रकार की ट्रेनिंग पर सम्पूर्ण रोक लगी हुई है बावजूद इसके यहां पर 24 रेंजर प्रशिक्षण ले रहे है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस शॉर्ट टर्म बैच का प्रशिक्षण पिछले एक सप्ताह से ऊपर समय से चला हुआ है। हालांकि इस बारे में बार -बार सम्पर्क करने पर भी अधिकतर अधिकारी पुष्टि करने से कतराते रहे । बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा भी कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है। बावजूद इसके बैच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत यह सभी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पुनः लौट जाएंगे । वहीं एक दूसरा 24 सदस्य रेंजर का बैच भी शीघ्र ही विभिन्न क्षेत्रों से यहां ट्रेनिंग को पहुंच रहा है।

निदेशक एफटीआई किरूपा ने कहा कि कोविड-19 के तहत सभी सुरक्षा मानक अपनाए जा रहे है। इस सबन्ध में जिला प्रशासन से अनुमति को निवेदन किया गया था लेकिन अभी प्राप्त नहीं हुई है।
पीसीसीएफ एफटीआई सुन्दरनगर एच. एस डोगरा ने कहा कि वन विभाग से मिले निर्देशो के तहत ही रेंजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एडीएम मण्डी श्रवण मांटा ने कहा कि सरकार ने ऐसे कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की है कि प्रशिक्षण ना दिया जा सके। वन विभाग को इस प्रशिक्षण के लिए अनुमति प्रसाशन ने दी या नहीं इसकी अभी जानकारी नहीं है।