शिमला टाइम
कांग्रेस ने प्रदेश में परिवहन व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए कहा है निजी बसें न चलने से दैनिक यात्री और कर्मचारियों को आने जाने की बहुत परेशानी हो रही है। निगम और सरकार लोगो की इस परेशानी पर अपनी आंखें मूंदे बैठा है। कांग्रेस सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने कहा है कि प्रदेश में निजी बसों के न चलने से लोगो को अपनी आवाजाही में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उनका कहना है परिवहन निगम की भी बहुत सीमित बसे चल रही है और दैनिक यात्रियों को बहुत परेशान हो रहें है।हिमराल ने कहा है कि परिवहन निगम अपनी मनमर्जी से बसों को चला रहा है।शिमला में ही अनेक रूट बंद कर दिए गए है। शिमला से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आने जाने में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोग जब इस बारे अपनी कोई भी शिकायत निगम प्रबंधन को करता है तो उन्हें सीधा जबाब मिलता है कि यह आदेश सरकार के है जिसका वह पालन कर रहें है।हिमराल ने बताया है कि कांग्रेस के पास परिवहन निगम की ऐसी शिकायतें मिल रही है कि सरकार उनकी इस समस्या बारे कोई सुध नही ले रही है।बसों में 60 प्रतिशत ही यात्रियों को ही विठाने कि अनुमति के चलते भी पूरे यात्री इन बसों में नही बिठाए जा रहें है।

प्रायः देखा जा रहा है कि इन बसों में स्टाफ को ज्यादा और जन साधारण को कम महत्व दिया जा रहा है।हिमराल ने सरकार से मांग की है कि जन साधारण की इस असुविधा को देखते हुए अतिरिक्त बसे चलाई जाए।उन्होंने कहा है कि बसों में कम से कम सीटिंग कैप्सिस्टि बड़ाई जानी चाहिए।