शिमला टाइम
कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने योग दिवस अपने सरकारी आवास ओक ओवर में ही मनाया है। इनके साथ उनकी पत्नी डॉ साधना ठाकुर और कुछ अन्य लोगों ने भी योग किया।
वहीं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी अपने ड्राईंग रूम में योग कर योग के महत्व को दर्शाया। मुख्यमंत्री ने योग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने योग को विश्व स्तर पर अलग पहचान दिलाई है। योग भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है, जिसे ऋषि-मुनियों ने वर्षों से संरक्षित एवं विकसित कर विश्व के सामने औषधि रहित निरोग्य जीवन की एक नई कल्पना रखी। उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को एकमसत करने वाला अद्वितीय माध्यम है।
आईये देखते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किस तरह योग दिवस मनाया।









