शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सुबह आग लग गई। जिससे अफ़रतफ़री मच गई। IGMC में नई ओपीडी के टॉप फ्लोर में बनी कैंटीन में आग लगी। जिसमें देखते ही देखते पूरी मंजिल को राख के ढेर में तब्दील कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की भीड़भाड़ वाले अस्पताल में जानी नुकसान नही हुआ है। आग से 50 से 60 लाख रुपये नुकसान का शुरुआती आंकलन है।
अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर महेश ने बताया कि सुबह जब कैंटीन बॉय उठा और उसने गैस जलाने की कोशिश की तो अचानक से आग भड़क गई और दो सिलेंडर फटने से पूरी मंजिल में आग लग गई। लकड़ी से बना एटिक जलकर राख हो गया। फिलहाल अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।50 से 60 लाख के शुरुआती नुकसान का आंकलन है। अग्निशमन विभाग की मुश्तेदी से 10 करोड़ की संपत्ति को बचाया गया है। IGMC के सुरक्षा कर्मियों ने आग बुझाने में मदद की। 1 माह पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी मैंने ओपीडी का उद्घाटन किया था।
आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि आग की यह घटना सुबह पौने 9 बजे के करीब की है। आग पर अग्निशमन विभाग व आईजीएमसी प्रशासन ने काबू पा लिया है आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने मरीजों से आग्रह किया है कि वह इमरजेंसी में अपना चेकअप करा सकते हैं। अग्निकांड के कारण न्यू ओपीडी में अव्यवस्था है।
