शिमला टाइम
शिमला शहर के लिए राहत भरी खबर है। शिमला स्मार्ट सिटी मिशन को एक साल का विस्तार मिल गया है। जिससे राजधानी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विधानसभा फ्वाईओवर और पार्किंग जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट अब सिरे चढ़ पाएंगे। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन को एक साल का विस्तार दिया गया है। अब जून 2024 तक स्मार्ट सिटी मिशन के काम पूरे हो सकेंगे। पहले जून 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को एक साल की एक्सटेंशन मिल गई है। इस बारे में केंद्र सरकार की ओर से पत्र भी मिल गया है। अब सभी प्रस्तावित निर्माणकार्य जून 2024 तक पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। शहर में इस समय करीब 150 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनका काम शुरुआती चरण में हैं। यह अब एक साल के भीतर पूरे किए जा सकेंगे। शहर में विधानसभा फलाईओवर, सड़क, बस स्टैंड पार्किंग आईजीएमसी, ऑकलैंड और विकासनगर पार्किंग का काम अभी अधूरा है। जाखू एस्केलेटर, लक्कड़ बाजार लिफ्ट जैसे काम भी अधर में लटके हुए है। इन निर्माणाधीन कार्यों को पूरा करने के लिए एक साल का समय दिया है।
हालांकि स्मार्ट सिटी को केंद्र से अब अतिरिक्त बजट नहीं मिलेगा। केंद्र से शिमला शहर को कुल 500 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। इनमें से 98 करोड़ की दो किस्तें अभी शिमला को मिलनी बाकी है। शिमला शहर में 750 करोड़ रुपये के काम इस मिशन से होने हैं। 250 करोड़ रुपया राज्य सरकार जारी करेगी। सरकार ने ज्यादातर बजट जारी भी कर दिया है।









