शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश के कांग्रेसजनों को सलाह दी है कि पार्टी के अंदरुनी मामलों को लेकर बेवजह मीडिया में न जाएं। इससे पार्टी कमजोर होती है और यह पार्टी नियमों के विरुद्ध है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन व प्रशासन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस का कड़ा संज्ञान लिया है और कहा है कि पार्टी के अंदरुनी मसलों को प्रिंट व सोशल मीडिया मे उजागर करने से लोगों के बीच गलत संदेश जाता है और पार्टी की छवि को भी नुकसान होता है। उन्होंने कांग्रेसजनों को आगाह करते हुये कहा है कि यदि भविष्य में कोई भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो पार्टी संविधान के मुताबिक नियमानुसार उनके विरुद्व कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।









