जुब्बल के घुनसा गाँव सम्पर्क सड़क की पासिंग, ग्रामीण गदगद, मंत्री रोहित का जताया आभार

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री व जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित ठाकुर के अथक प्रयासों से आज जुब्बल तहसील की रांवी पंचायत के अंतर्गत घुनसा गाँव सम्पर्क सड़क की प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक पासिंग की गई।

कांग्रेस सरकार के गठन के पश्चात महज़ 11महीने के अंतराल में रोहित ठाकुर के प्रयासों से जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में आज 38वीं सड़क व उप चुनाव के पश्चात् दो वर्ष से कम के अंतराल में अभी तक 58वीं सड़क की सफल पासिंग सम्भव हो पाई हैं। जबकि भाजपा के 4 वर्ष के कार्यकाल में मात्र 5 सड़को की ही पासिंग हो पाई, विकास के झूठे और खोखले दावे करने वाली पूर्व भाजपा सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई और भाजपा के कार्यकाल में इन सभी सड़को की दुर्गति बनी रही और निर्माण कार्य पूरी तरह से लम्बित रहा।

रांवी पंचायत की घुनसा गाँव की समस्त जनता एवं लाभार्थियों ने इस सड़क की सफलतापूर्वक पासिंग के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *