शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब ई पास और परमिट की आवश्यकता नहीं है। अब केवल रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रदेश में लोगों को एंट्री मिल जाएगी। केंद्र सरकार की तरह अनलॉक-2 को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देश के बाद सरकार ने हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर सभी के लिए खोल दिये हैं। इसके अलावा हिमाचल में अब पर्यटक भी घूमने आ सकेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं।प्रदेश में पर्यटकों की एंट्री को लेकर भी पर्यटन विभाग को एसओपी तैयार करने को कहा गया है। मंदिर खोलने को लेकर भी भाषा एवम संस्कृति विभाग को एसओपी बनाने के लिए कहा गया है।लेकिन कोविड संक्रमित हाई लोडिड शहरों से आने पर इंस्टीट्यूशन कवारन्टीन किया जाएगा और अन्य लोगों को होम क़वारन्टीन किया जाएगा ताकि संक्रमण न फैले।
वही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई विभिन योजनाओ के तहत कोविड काल मे लाभ पाने वाले लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए सभी जिलों के डीसी और एसपी को कहा गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उन लाभ पाने वाले लाभार्थियो से संवाद करंगे।










