मजठाई ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन संतृप्ति एवं री- केवाईसी  अभियान का सफल आयोजन

शिमला टाइम
वित्तीय सेवाएं विभाग एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देशभर में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत आज मजठाई ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही जिसमे 60-70 लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज़ कराई तथा उन्हें विभिन्न वित्तीय योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के उपमहाप्रबंधक पितांबर अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, संदीप अग्रवाल,  एलडीएम, शिमला कुलवंत राय , भारतीय रिजर्व बैंक से राहुल जोशी सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पितांबर अग्रवाल (उपमहाप्रबंधक –आरबीआई) ने सामाजिक सुरक्षा स्कीम एवं Re-KYC की अनिवार्यता पर बल देते हुए उपस्थित जनों को डिजिटल वित्तीय लेनदेन में सावधानी एवं धोखाधड़ी से बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान एलडीएम कुलवंत राय ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY) के उद्देश्यों, पात्रता एवं लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से सरकार प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग एवं सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान सहायक महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, संदीप अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) व Re-KYC के बारें में लोगो को अवगत कराया।शिविर में विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित रहे इन सभी बैंको द्वारा जनसुरक्षा स्कीम में पंजीकरण व  Re-KYC की गई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान से ग्राम स्तर पर वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान मजठाई पंचायत,  उत्तम सिंह कश्यप का सराहनीय योगदान रहा। 

उल्लेखनीय है कि वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर आयोजित कर आमजन को बैंकिंग सेवाओंसामाजिक सुरक्षा योजनाओंपेंशन योजनाओं, Re-KYC तथा डिजिटल सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना है। अंत में सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट से संपर्क कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं तथा वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *