शिमला टाइम
राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में शिमला के निखिल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 14 से 18 अगस्त तक सिरमौर के धौला कुआं में आयोजित हुई इस शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर प्रोन में इंदिरा गांधी खेल परिसर राइफल एसोसिएशन की ओर से निखिल प्रतिभागी बने और गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश वो एकेडमी का नाम रोशन किया।
धौलाकुआं में आयोजित हुई ओपन स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से शूटर ने भाग लिया था, जिसमें निखिल ने अपना परचम लहराया। 20 वर्षीय निखिल शिमला के जुब्बड़हट्टी के समीप शिल्डू गांव के रहने वाले है। उनके पिता का नाम सुरजीत है। निखिल कई सालों से इंदिरा गांधी खेल परिसर में शूटिंग की कोचिंग ले रहे है और उनके कोच का नाम रविन्द्र प्रकाश है। रविन्द्र प्रकाश का कहना है कि निखिल की बेस्ट परफॉर्मेंस रही है, जिसके लिए उन्होंने निखिल को बधाई दी है।
निखिल ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच को दिया है। उनका कहना है कि अब वह दिल्ली में होने वाली नॉर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जो कि सितंबर के अंत में आयोजित होगी।
