शिमला टाइम
सिडार फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर से एक थ्रिलर सस्पेंस शार्ट फिल्म “सिक्स” उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की गई है । फिल्म को सिडार फिल्म्स के एमडी नरेश ठाकुर ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन अरगालियन पिक्चर्स (Argalian Pictures) के सुशील मेहता ने किया है। तीन अलग timelines में चलती रहस्य और रोमांच से भरपूर कहानी इस फिल्म को काफी दिलचस्प बनाती है जो एक मधयमवर्गी पति, पत्नी और एक सरप्राइज प्लान पर आधारित है। अपने पति के लिए एक एनिवर्सरी सरप्राइज प्लान करती तन्वी के घर एक अजनबी का आना होता है। मगर वो क्यों आया और तन्वी की उससे क्या बातें हुई तन्वी को कुछ भी याद नहीं। मगर इतना तय है की उसके आने से तन्वी और संजू की ज़िन्दगी सदा के लिए बदल जाएगी। क्या तन्वी पिछले कल की गुथी सुलझा सकेगी या फिर एक छोटी सी गलती किसी के लिए जानलेवा साबित होगी। फिल्म इस रहस्य को बहुत रोचक ढंग से पेश करती है। फिल्म में चेल्सी नेगी, थिएटर अभिनेता नरेश कुमार मिंचा और नरेंद्र सनी वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
फ़िल्म में प्रत्येक किरदार की दर्शकों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। फ़िल्म इस अंदाज़ में बनाई गई है कि जिससे पल भर के लिए भी दर्शकों का ध्यान नहीं हटता बल्कि कहानी में आगे क्या होगा उत्सुकता और अधिक बढ़ जाती है। साथ ही फ़िल्म खत्म होने के बाद भी कहानी कई सवाल छोड़ जाती है।

बता दें कि इस फिल्म से जुड़े सभी लोग हिमाचली है और कहानी के लेखक, निर्देशन से लेकर कला निर्देशन, और साउंड डिज़ाइन तक सभी यही हिमाचल में किया गया है।
निर्माता नरेश ठाकुर ने बताया कि सिडार फिल्म्स एंटरटेनमेंट इस फिल्म से पूर्व कई इवेंट्स कर चुका है। जिसमे सर्व प्रथम सिंगिंग टैलेंट हंट “संगम सुर संगीत का” 2013 में आयोजित किया गया था। और इसी का दूसरा सीजन 2014 में हुआ था। उसके उपरांत 2015 में वीमेन एम्पावरमेंट के ऊपर “सेलेब्रटिंग वोमेनहुड” एक और इवेंट किया गया। जिसे पब्लिक ने बहुत सराहा। और 2016 में कारगिल विजया दिवस के मौके पर “वीर योद्धा” इवेंट का आयोजन किया गया। जो कि प्रदेश में एक नई तरह का इवेंट पेश किया गया। और फिर 2020 में सिडार फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने एक शार्ट फिल्म( SIX)को लोगों के लिए पेश किया।








