शिमला टाइम
प्रदेश सरकार के पर्यटकों के लिए बॉर्डर खोलने के फैसले के बाद लोगों ने रोष जताना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां शिमला के कारोबारियों ने सरकार को चेताया है कि यदि पर्यटकों की एंट्री बैन नहीं होती तो बाज़ार बन्द रखेंगे। वहीं अब शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने भी सरकार को फैसला बदलने के लिए सुबह 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार हिमाचल में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक नहीं लगाती है तो उवायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे।
रवि कुमार दलित ने कहा कि शिमला के व्यापारी और जनता पूरी तरह से सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शिमला शहर के आम लोगों को भयमुक्त जीवन प्रदान करें ताकि भविष्य में कोरोना जैसी महामारी शिमला को हॉटस्पॉट ना बना दे।










