वर्तमान कांग्रेस सरकार को विधानसभा में घेरा, अब विधानसभा और बूथ पर भी घेरेंगे : श्रीकांत

शिमला टाइम

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने विधायक दल की बैठक में विशेष रूप से भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा की गई।
बैठक के दौरान श्रीकांत शर्मा ने विधायक दल से विस्तृत बात चित की जिसमें भाजपा की विधानसभा में कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति को लेकर पूर्ण चर्चा हुई। श्रीकांत शर्मा ने विधायक दल की प्रशंसा करना प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधायक दल द्वारा वर्तमान कांग्रेस सरकार को विधानसभा में घेरा गया है उससे कांग्रेस प्रदेश भर में एक्सपोज हुई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकारों के मुख्यमंत्री सदन में झूठ बोलते हैं और कांग्रेस पार्टी की विधानसभा, प्रदेश एवं देश भर में झूठ बोलने की आदत सी हो गई है। झूठ बोलना तो कांग्रेस के डीएनए में है, यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश में इनके मुखिया राहुल बाबा झूठ बोलते है।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस ने जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों को ठगा है, उसको लेकर भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में सरकार को घेरा है। आने वाले समय में विधानसभा और बूथ स्तर तक कांग्रेस सरकार द्वारा की गई ठगी को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में फर्क है कि देश के लिए कांग्रेस अमावस्या है, तो भारतीय जनता पार्टी पूर्णमासी की तरह है। वर्ष 2014 भारतीय राजनीति का टर्निंग पाइंट बना, जब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने रिस्पांसिबल, रिस्पांसिव और रिपोर्ट कॉर्ड वाली सरकारों का दौर शुरू किया। कांग्रेस नेता हमारी अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनामी बता रहे हैं, जबकि भरता दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। विरोधी भी मानते हैं कि राष्ट्रीयता और संगठन के मामले में भाजपा से कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। भारतीय जनता पार्टी देश का इकलौता वैचारिक दल है। हमने सत्ता के लिए कभी समझौते नहीं किया, अपने रास्ते नहीं बदले, बल्कि पार्टी के विचारधारा को लेकर आगे बढ़ाते रहे।
बैठक में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें सेवा पखवाड़ा एवं संघ शताब्दी वर्ष पर भी चर्चा हुई, बैठक में ट्रेनिंग पॉलिसी, कर्मचारियों के डी ए, युवाओं के साथ धोखा 3 वर्ष में एक लाख के बदले केवल 30000 नौकरियां, लॉटरी, आपदा राशि पर सरकार का झूठ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, विपिन परमार, रणधीर शर्मा, सतपाल सत्ती, विनोद कुमार, हंस राज, इंदर दत्त लखनपाल, बिक्रम ठाकुर, सुखराम चौधरी, पवन काजल, जनक राज, डी एस ठाकुर, त्रिलोक जमवाल, राकेश जमवाल, अनिल शर्मा, सुधीर शर्मा, सुरेंद्र शौरी, रीना कश्यप, दिलीप ठाकुर, दीप राज कपूर, आशीष शर्मा और लोकेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *