मानकों के अनुरूप ही बने प्रत्येक उत्पाद : सुखराम

भारतीय मानक ब्यूरो ने पौंटा में मनाया मानक महोत्सव

उद्योगों के प्रतिनिधियों, ज्वैलर्स व स्कूली छात्रों ने लिया भाग

शिमला टाइम, पौंटा

विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में मंगलवार को पौंटा में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से मानक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें उद्योगों के प्रतिनिधियों, ज्वैलर्स, स्कूली छात्रों, सरकारी विभागों के अधिकारी और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पौंटा के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रत्येक उत्पाद मानकों के अनुरूप ही बनना चाहिए। उद्योग जब उपभोक्ताओं का भरोसा जीतेंगे तो वे एक लंबी पारी खेल सकेंगे। उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि हम सबको मिलकर सतत विकास के लिए काम करना है। चाहे उद्योग हों, सरकारी विभाग के कर्मचारी हों या उपभोक्ता, सभी को सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करना होगा। तभी हम इस ग्रह को एक अच्छे जीवन के लिए अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रख पाएंगे।

बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने विश्व मानक दिवस की इस बार की थीम सतत विकास लक्ष्य (SDG-17) “लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि BIS विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने हितधारकों से संपर्क कर रहा है और उनके सुझाव भी ले रहा है। उन्होंने कहा कि बिना मानकों के हमारा जीवन सार्थक नहीं है।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मल कौर ने सभी को मानक महोत्सव की बधाई दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मानक जीवन का मूल हैं। यदि हमारे मानक उच्च स्तर के रहेंगे तो हम एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे। BIS इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है और अब यह सबकी जिम्मेदारी है कि हम कोई भी वस्तु खरीदने से पहले BIS का मानक चिह्न ज़रूर देखें और मानकों की पहचान करें। उन्होंने कहा कि हमें सबको मिलकर सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कार्य करना है और इस वर्ष की थीम भी इसी पर केंद्रित है कि किस तरह सभी मिलकर सतत विकास लक्ष्यों को लागू करें।

हिमालय चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अरुण गोयल ने कहा कि आईएसआई का लोगो यदि कहीं लग जाता है तो उस पर लोगों को भरोसा हो जाता है। उन्होंने उद्योगों से अनुरोध किया कि जो उद्योग अनिवार्य श्रेणी में नहीं आते, वे भी BIS से जुड़ें ताकि उनका उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके।

कार्यक्रम में सिरमौर जिले के विभिन्न स्कूलों में बने स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों ने सामूहिक मानक गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मापापड़ी, बॉयज़ स्कूल पौंटा साहिब और मानपुर देवड़ा के बच्चों ने स्किट और सिरमौरी नृत्य ‘नाटी’ आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मानक संवर्द्धन में बेहतर कार्य करने वाले मेंटर, उद्योग, ज्वैलर्स तथा रिसोर्स पर्सन को सम्मानित किया गया।

Oplus_16908288

तकनीकी सत्र में ब्लू स्टार लिमिटेड से प्लांट हेड गिरीश जी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से अमित शुक्ला, गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री से श्रीमती शीतल कंचन ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किस तरह ये उद्योग सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने में मिलकर काम कर रहे हैं और आए हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया कि वे भी अपनी-अपनी उद्योग इकाइयों में इन पहलों को लागू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *