शिमला टाइम
नहीं रहे पी.ई.टी. “रूप राम शर्मा। पेन्शनर्ज़ एसोसिएशन व वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सायरी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
सायरी (सोलन) के रहने वाले रूप राम की सेवानिवृत्ति जुलाई 2008 में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ममलीग से हुई थी। तत्पश्चात् पेन्शनर्ज़ एसोसिएशन, सायरी व वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सायरी में सक्रिय बहुचर्चित व्यक्तित्व रूप राम शर्मा पी ई टी पिछले कुछ अर्से से बीमारी से ग्रस्त रहे थे। जिनका 28 सितम्बर को उनका निधन हो गया।
वह अपने समय में मध्यस्थ श्रेणी के छात्र रहे लेकिन क्रीड़ा- क्षेत्र में बहुचर्चित बने रहे जिससे राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। जिन भी विद्यालयों में रहे, वहाँ से अपने खिलाड़ियों को वॉलीबॉल में नेशनल पहुँचाने की महारत थी उन्हें। खेलकूद प्रतियोगिता में मंच संचालन, विद्यार्थीकाल में देशभक्ति के नाटक मण्डल भागीदार व बाद में कोच में माने जाने लगे। वो अनुशासन व कर्तव्य परायण के रूप में जाने जाते थे।
